हमारे बारे में

HindiCircle पर आने वाले सभी रचनाकारों, समीक्षकों, आलोचकों एवं पाठकों का स्वागत है। ये मंच हिन्दी के उन सभी माननीयों को हिन्दी का मंच प्रदान कर रहा है जो हिन्दी की किसी भी विधा में लिखते/पढ़ते हैं।

HindiCircle यानि कि हिन्दी का घेराया सामाजिक भाषा में कहें तो हिन्दीभाषा प्रेमियों का समूह, जिसे हिन्दी भाषा के चाहने वालों (लेखक एवं पाठक) के लिए ही बनाया गया है…..

HindiCircle हिन्दी का एक ऐसा मंच है जिसमें हिन्दी के विभिन्न विषयों पर जानकारी हिन्दी पाठकों के लिए अनेकानेक श्रोत्रों से एकत्र करके यहाँ प्रस्तुत की जा रही है। हिन्दी भाषा की अनेक विधाओं के अनेकानेक विषयों पर जानकारी एकत्र कर उसे पाठकों तक पहुँचाने का कार्य करना ही हमारा लक्ष्य है।

इस कार्य में अनेक लेखक/लेखिकाएँ एवं रचनाकारों का भी सहयोग हमे प्राप्त है। इस कार्य में सभी अपने अपने विषयों में पारंगत हैं जो विभिन्न विषयों पर अपनी – अपनी लेखनी चलाते हैं।

HindiCircle का मुख्य उद्देश्य डिजिटल होती दुनिया में इंटरनेट के माध्यम से हिंदी भाषा में शिक्षाप्रद, मनोरंजक और ज्ञानवर्धक साहित्य एवं जानकारी उपलब्ध कराना है। जिससे कि हिन्दी प्रेमियों को हिन्दी साहित्य/सामाग्री एवं अन्य जानकारी आसानी से और अधिक से अधिक मिल सके।

hindicircle का ये कदम उसी दिशा में एक छोटा सा प्रयास है

नोट:

HindiCircle के इस पटल पर जो भी साहित्य, कविता, कहानियाँ या अन्य जानकारी उपलब्ध है वो अनेकानेक माध्यमों से ली जाती है या फिर लेखक/लेखिकाओं द्वारा प्रस्तुत की जाती है। अतः किसी भी विषय से संबन्धित किसी लेख/रचना या जानकारी में किसी सुधि पाठक को कोई त्रुटि/गलती नज़र आती है तो उनसे अनुरोध है कि वो इस बारे में हमें ई-मेल द्वारा सूचित कर सकते हैं:-

आप editor@hindicircle.com पर या digitechocean17@gmail.com पर अपनी रिकायत/सूचना भेज सकते हैं एवं अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए भी मेल कर सकते हैं