लेख भेजें

HindiCircle पर आने वाले सभी रचनाकारों, समीक्षकों, आलोचकों एवं पाठकों का स्वागत है। ये मंच हिन्दी के उन सभी माननीयों को हिन्दी का मंच प्रदान कर रहा है जो हिन्दी की किसी भी विधा में लिखते/पढ़ते हैं।

हम सभी जानते हैं कि आजादी के बाद संविधान के अनुसार कहने को तो हिन्दी को राष्ट्राभाषा का दर्जा दे दिया गया लेकिन राष्ट्रभाषा के अनुसार उसे जो स्थान ,इलाना चाहिए था वो आज तक नहीं प्राप्त हुआ….

वैसे तो इसके पीछे अनेक अंतर्विरोधी कारण रहे हैं लेकिन सबसे बड़ा कारण है अँग्रेजी का वर्चस्व….. अँग्रेजी के इस वर्चस्व के पीछे के जो भी कारण हैं उनके विस्तार में जाकर यहाँ उनका वर्णन करना हमारा ध्येय नहीं है।

हम सिर्फ ये कहना चाहते हैं कि जब से डिजिटल एवं सोशल मीडिया अस्तित्व में आया है तब से धीरे – धीरे हिन्दी की परिस्थितियाँ बदलने लगी हैं और लोगों का झुकाव हिन्दी साहित्य (कहानी, कविता, इतिहास आदि) पढ़ने की तरफ होने लगा है।

लेकिन पढ़ने के लिए हिन्दी पाठकों को पूर्ण एवं सटीक सामग्री ऑनलाइन उपलब्ध भी होना अति आवश्यक है।

hindicircle का ये कदम उसी दिशा में एक छोटा सा प्रयास है, आप सभी कवियों, लेखकों, रचनाकारों से hindicircle का अनुरोध है:

* कि क्या आप हिन्दी की वर्तमान दशा पर चिंतित है?

* कि क्या आप हिन्दी को उसका उचित स्थान दिलाने एवं उसे जन – जन तक पहुँचाने के लिए दृढ़ प्रतिज्ञ हैं?

यदि हां, तो अपने विचरों को शब्द दीजिए और विश्वािस कीजिए, आपमें क्षमता है अपने शब्दों से हिन्दी को आकाश की ऊँचाइयों तक पहुँचाने की। अपने मन-मस्तिष्क में उमड़ते – घुमड़ते विचारों को साहित्य की किसी भी विधा में शब्दं देंहम विश्वास दिलाते हैं कि hindicircle का ये मंच आपके लिए ही तैयार किया गया है……

कृपया अपनी रचनाएं भेजते समय निम्न बातों का ध्यान अवश्य रखें:-

* आपकी रचनाएं इंटरनेट पर अप्रकाशित एवं मौलिक होनी चाहिए।

* रचना के साथ अपना संक्षिप्त परिचय, ई-मेल, फोन नंबर, पूरा पता एवं फोटोग्राफ भी भेजें।

अपनी रचना text, ms word अथवा pdf फ़ाइल के रूप में भेज सकते हैं। कृपया अपनी रचना हिन्दी के युनिकोड फ़ोंट जैसे मंगल (Mangal) अथवा क्रुतिदेव (Krutidev) में ही भेजें।

नोट:

आपके पास अगर कंप्यूटर की सुविधा नहीं है और आप हिन्दी में टाइप नहीं करा सकते तो आप अपनी हस्तलिखित रचना को स्कैन कराकर भी मेल पर भेज सकते हैं। आपकी हस्तलिखित रचना को देखने – पढ़ने के बाद उस रचना की विशेषता के बाद ही हम आपको बता पाएंगे कि उसे टाइप करा कर प्रकाशित करने का हम आपसे कोई सर्विस चार्ज लें या नहीं……

आप editor@hindicircle.com पर या digitechocean17@gmail.com पर अपनी रचना भेज सकते हैं एवं अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए भी मेल कर सकते हैं